पंचकूला में सुधरेगी यातायात व्यवस्था, नया एक्शन प्लान तैयार
पंचकूला, 2 जून (हप्र)
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सोमवार को डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया की अध्यक्षता में सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीसीपी ने शहर की वर्तमान यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी ने चालान भरने की प्रक्रिया को और सरल व पारदर्शी बनाने पर भी विशेष जोर दिया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को यातायात विभाग में शामिल किया गया है। साथ ही ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती अब रोटेशन नीति के तहत की जाएगी ताकि बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जा सकें। डीसीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आंकड़़ों के अनुसार पंचकूला पुलिस ने इस साल अब तक कुल 45,684 चालान काटे हैं जिसमे 3,955 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने के, 16,738 बिना हेलमेट, 359 चालान बिना नंबर प्लेट, 5699 छेड़छाड़ व गलत पैटर्न की नंबर प्लेट, 614 बिना सीट बैल्ट, 1746 ट्रिपल राइडिंग, 1518 नो पार्किंग, 537 लेन चेंज, 358 बिना लाइसेंस, 1101 बिना आरसी, 11814 बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र वाहनों के चालान काटे गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसी क्रम में ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ विशेष रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 571 चालान काटे हैं।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक ने जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सूरजपुर ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार, चालानिंग ब्रांच इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सब-इंस्पेक्टर संजीव सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइक चालक मोगीनंद का कटा 43,500 का चालान
इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह ने जानकारी दी कि हाल ही में पंचकूला वासी मोगीनंद बाइक चालक के विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 43,500 का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसीपी दहिया ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता हो वहां अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएं।