Advertisement
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा रविवार को शहर में ट्रैफिक नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सिर्फ पंचकूला शहर में कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में चालान काटे और कई वाहनों को इंपाउंड किया। सिटी ट्रैफिक एसएचओ वरिंदर कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने सेक्टर-20 क्षेत्र से 2 मोडिफाइड/जुगाड़ व्हीकल इंपाउंड, एमडीसी से 1 ट्रक इंपाउंड, और 1 मोटरसाइकिल इंपाउंड की। वहीं बुलेट पर पटाखे बजाने पर 2 चालान, लेन चेंज के 34 चालान, नंबर प्लेट से संबंधित 19 चालान, और ड्रिंक एंड ड्राइव के 57 चालान किए गए। इसके अलावा अन्य श्रेणी के 3 चालान भी जारी किए गए। कुल मिलाकर ऑफलाइन 118 और ऑनलाइन 268 चालान जारी किए गए यानी केवल पंचकूला शहर में कुल 386 चालान किए गए।
Advertisement
Advertisement
×