शहर की सड़कों पर शुक्रवार को दिनभर लंबा जाम लगा रहा। एक -एक लाइट प्वॉइंट क्रॉस करने में वाहन चालकों को काफी इंतजार करना पड़ा। दीपावली तक अगले दो दिन भी लोगों को इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।पंचकूला-सेक्टर 17, जीरकपुर से चंडीगढ़ और पंचकूला की सड़कों पर दिनभर जाम लगा रहा। मनीमाजरा की सड़कें भी जाम से अटी रही। फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में रौनक है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।शुक्रवार शाम पांच बजे सरकारी कार्यालयों की भी छुट्टी होने पर ट्रैफिक बढ़ गया। ऐसे में शहर की सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गईं। लोग जाम में फंसे रहे। मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड चौक पर वाहन धीमी गति से आगे सरके। इसके अलावा, मध्य मार्ग में मटका चौक से सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट चौक, ट्रिब्यून चौक से हल्लो-माजरा लाइट तक, कलाग्राम से हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट तक और हल्लोमाजरा लाइट से जीरकपुर तक जाम की स्थिति बनी रही।मनीमाजरा व्यपार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि यातायात पुलिस को शहर में जाम की दिक्कत से लोगों को बचाने के लिए सड़कों पर पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली तक सड़कों, बाजारो में पुलिस का प्रबंध होने से लोगो को जाम से राहत मिलेगी।