Traffic Advisory कल चंडीगढ़ में स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट, जन मार्ग और सेक्टर 43 में डायवर्जन
चंडीगढ़ पुलिस ने बुधवार 26 नवंबर के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं। पुलिस ने एडवाइजरी में रूट बदलाव की जानकारी तो दी है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया। हालांकि, शहर में...
चंडीगढ़ पुलिस ने बुधवार 26 नवंबर के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं। पुलिस ने एडवाइजरी में रूट बदलाव की जानकारी तो दी है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया। हालांकि, शहर में बुधवार को होने वाली दो बड़ी गतिविधियां ट्रैफिक पर असर डाल सकती हैं।
शहर में ट्रैफिक दबाव बढ़ने के संभावित कारण
पंजाब यूनिवर्सिटी पूर्ण बंद : ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा’ ने 26 नवंबर को यूनिवर्सिटी में पूर्ण बंद का आह्वान किया है, जिससे सेक्टर 14, 25 और आसपास के क्षेत्रों में भीड़ और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है।
किसान विरोध गतिविधियां : किसानों द्वारा शहर में विरोध प्रदर्शन की संभावना भी जताई जा रही है, जिसके चलते कुछ मार्गों पर मूवमेंट बढ़ सकता है।
किन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
- जन मार्ग
काजहेड़ी चौक (सेक्टर 42/43–52/53) से सेक्टर 42/43 स्मॉल चौक होते हुए अत्तावा चौक (35/36/42/43) तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। - सेक्टर 43 क्षेत्र
सेक्टर 43/44 लाइट प्वाइंट से ज्यूडिशियल एकेडमी लाइट प्वाइंट और वहां से सेक्टर 42/43 स्मॉल चौक तक V-4 रोड पर प्रतिबंधित मूवमेंट लागू रहेगा।
पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। ट्रैफिक अपडेट X (@trafficchd), Instagram (@trafficchd) और Facebook (@ChandigarhTrafficPolice) पर प्राप्त किए जा सकते हैं।

