पारंपरिक खेल मुकाबले और सांस्कृतिक मेले हमारी धरोहर : गुरदर्शन सैणी
ज़ीरकपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव दियालपुरा में गुरु नानक कुश्ती क्लब की ओर से 67वां कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
कार्यक्रम में हलका डेराबस्सी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सरदार गुरदर्शन सिंह सैणी ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने युवाओं को नशों से दूर रखने में खेलों की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन से हर किसी को जोश मिलता है। ऐसे खेल मेले नौजवानों को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। सैणी ने दंगल का शुभारंभ करवाते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और गुरु नानक छिंझ क्लब को 21 हज़ार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। सैणी ने कहा कि पारंपरिक खेल मुकाबले और सांस्कृतिक मेले हमारी संस्कृति और समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं।
इस अवसर पर सुखदेव सिंह प्रधान, पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह, पूर्व सरपंच रजिंदर सिंह, नंबरदार गुरदेव सिंह, पुष्पिंदर महिता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।