Tourist Bus Catches Fire: जीरकपुर फ्लाईओवर पर टूरिस्ट बस में लगी आग, सभी यात्री बाल-बाल बचे
Tourist Bus Catches Fire: जीरकपुर फ्लाईओवर पर शनिवार तड़के एक टूरिस्ट बस में आग लगने की घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन चालक और कंडक्टर की सतर्कता ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया।
निजी लक्ज़री बस आगरा से अमृतसर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने उसे सड़क किनारे रोक दिया। इसी दौरान बस के पीछे के हिस्से से धुआँ निकलता देखकर चालक और कंडक्टर ने तुरंत सभी यात्रियों को बस से उतरवा दिया।
कुछ ही देर में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। जीरकपुर और डेराबस्सी से दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
एसएसएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण सिंहपुरा चौक से फ्लाईओवर तक यातायात कुछ समय के लिए रोका गया था। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
