सरकारी स्कूलों में कुल सीटें 13,875, अब तक आवेदन मिले 11785
>एस.अग्निहोत्री/ हप्रमनीमाजरा (चंडीगढ़)
शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले को लेकर सोमवार तक 13,875 सीटों के मुकाबले 11785 आवेदन मिल चुके हैं। चंडीगढ में पढ़ने के लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल जैसे पड़ोसी राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर और केरल जैसे दूर-दराज के राज्यों से भी छात्रों ने आवेदन किए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा 9247 आवेदन चंडीगढ़ से आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 1481 आवेदनों के साथ पंजाब के बच्चे हैं। हरियाणा के 857 छात्रों ने चंडीगढ़ में पढ़ने के लिए आवेदन किया है। इनके अलावा हिमाचल से 89, उत्तर प्रदेश से 45, बिहार से 20, उत्तराखंड से 13, वेस्ट बंगाल से 4, जम्मू कश्मीर से 4, राजस्थान से 5, झारखंड से 3, केरल तथा महाराष्ट्र से 1-1 और मणिपुर से भी एक छात्र ने चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए फार्म भरा है।
शिक्षा विभाग ने बताया कि 6 जून तक ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 20 स्कूल और स्ट्रीम विकल्प भरने होंगे। छात्रों की मेरिट के आधार पर विकल्प भरने की न्यूनतम संख्या तय की गई है। 90 फीसदी और उससे अधिक अंक वाले बच्चों को कम से कम 10 विकल्प भरना अनिवार्य है। 80-90 प्रतिशत वाले बच्चों को कम से कम 15 विकल्प, 60-80 प्रतिशत अंक वाले बच्चों को कम से कम 20 विकल्प और 60 फीसदी से कम अंक वाले बच्चों को कम से कम 25 विकल्प भरना अनिवार्य है। यदि कोई बच्चा निर्धारित विकल्प संख्या नहीं भरता है तो उसका रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 85 फीसदी का कोटा
विभाग के मुताबिक कुल सीटों में से 85 प्रतिशत सीटें चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से पास हुए छात्रों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। उसके बाद 15 प्रतिशत सीटें चंडीगढ़ के निजी स्कूलों, अन्य राज्यों या अन्य बोर्डों से पास छात्रों के लिए हैं।
12 जून को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट, 1 जुलाई से कक्षाएं
विभाग के मुताबिक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज 6 जून तक अपलोड कर सकते हैं और 12 जून को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट को लेकर आपत्ति या कोई गलती हुई तो 12 और 13 जून तक ठीक करा सकेंगे। विभाग की ओर से 16 जून को आपत्तियों का समाधान किया जाएगा और 20 जून को स्कूल और स्ट्रीम का आवंटन होगा। जबकि 20 से 27 जून तक ऑनलाइन दाखिला शुल्क जमा करा सकेंगे। इसके अलावा 28 और 30 जून को स्कूलों में दस्तावेज सत्यापन कराकर 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू की जाएंगी