Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीयू बचाओ मोर्चा के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन, कल बंद का आह्वान

पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा का सीनेट चुनाव शैड्यूल जारी करने का अल्टीमेटम आज खत्म होने जा रहा है लेकिन न तो अभी शैड्यूल जारी होने के आसार हैं और न ही आंदोलन समाप्ति की कोई उम्मीद दिखायी पड़ रही है।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा का सीनेट चुनाव शैड्यूल जारी करने का अल्टीमेटम आज खत्म होने जा रहा है लेकिन न तो अभी शैड्यूल जारी होने के आसार हैं और न ही आंदोलन समाप्ति की कोई उम्मीद दिखायी पड़ रही है। मोर्चा ने 26 नवंबर को पीयू बंद का आह्वान कर रखा है। मोर्चा ने आज फिर दोहराया कि जब तक पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का शैड्यूल जारी नहीं हो जाता है तब तक धरना जारी रखेंगे। अगर मंगलवार को कुछ नहीं होता है तो 26 नवंबर को पीयू बंद रखेंगे अगर फिर भी कोई बात नहीं बनी तो वे पंजाब राजभवन का घेराव करेंगे। दूसरी ओर पीयू कुलपति ने भी स्पष्ट संकेत दिये हैं कि जब तक पीयू में दिया जा रहा धरना खत्म नहीं हो जाता तब तक शैड्यूल जारी नहीं होगा। धरने में पीयू के पूर्व छात्र नेता और पूर्व सीनेटरों के अलावा कुछ रेडिकल संगठनों के लोग सारा दिन आते-जाते रहते हैं। पूर्व छात्र नेता सन्नी मेहता ने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि सीनेट चुनाव का शैड्यूल जारी किया जाये। यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस एक मांग के पूरा होने पर यहां से हट जायेंगे, उनका कहना था कि जिस दिन चुनाव का ऐलान होगा उसी दिन धरना खत्म कर देंगे जबकि धरने के आयोजकों में एक रमन ने कहा कि उनकी एक ही मांग है, शैड्यूल जारी किया जाये मगर जिस दिन मांग पूरी होगी उसके अगले दिन विक्ट्री जुलूस अवश्य निकालेंगे और फिर धरना खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान नेता उगराहां के वर्करों को फिलहाल हमने ही मना कर रखा है जिस दिन वे कैंपस या शहर में आ गये तो फिर समस्या हो जायेगी। एनएसएयूआई नेता मनोज लुबाणा ने भी कहा कि केंद्र को सीनेट चुनाव का शैड्यूल बिना देरी किये जारी कर देना चाहिए।

पहले धरना खत्म करें फिर शैड्यूल आयेगा : कुलपति

Advertisement

कुलपति प्रो. रेणु विग का कहना है कि सीनेट चुनाव अपने समय पर ही होंगे। आंदोलनकारी पहले अपना धरना खत्म करें तो अगले दिन शैड्यूल जारी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों का सीनेट से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है। शैड्यूल तो अपने टाइम पर जारी हो ही जायेगा। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू इस बारे में पहले ही कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को प्रदर्शनकारियों ने जो किया है उसी के चलते शैड्यूल में देरी हो रही है। अगर छात्र 26 नवंबर को बंद करना चाहते हैं तो करें लेकिन पेपर देने वालों‍ को परेशान न करें।

Advertisement

Advertisement
×