ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तिवारी ने चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का रखा प्रस्ताव

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जनवरी (हप्र) चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) की तर्ज पर एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (आईएफसी) की स्थापना का सुझाव दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जनवरी (हप्र)

चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) की तर्ज पर एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (आईएफसी) की स्थापना का सुझाव दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में तिवारी ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और भारत की स्थिति को वैश्विक वित्तीय महाशक्ति के रूप में ऊंचा करेगी। चंडीगढ़ को एक आदर्श विकल्प के रूप में पेश करते हुए, उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी के रूप में अपनी असाधारण भौगोलिक स्थिति और हिमाचल प्रदेश से निकटता के कारण शहर की रणनीतिक स्थिति और पहुंच है, जो इसे उत्तर भारत के आर्थिक मैट्रिक्स के केंद्र में रखती है। उन्होंने बताया कि शहर में सड़क, रेल और हवाई मार्ग से बेहतरीन कनेक्टिविटी है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है और यह इसे निर्बाध घरेलू और वैश्विक पहुंच की सुविधा देती है। उन्होंने कहा कि शहर में कई सरकारी और निजी स्कूल, तकनीकी संस्थान और पॉलिटेक्निक भी हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं।

Advertisement

Advertisement