जब प्रशासन ने आंखें मूंदी रखीं और कॉलोनी की सड़कों पर खड्डे हादसों को न्योता देते रहे, तब मनीमाजरा की ‘समस्या समाधान टीम’ ने खुद मोर्चा संभाल लिया।
इंदिरा कॉलोनी और सुभाष नगर की जर्जर सड़कों को देख टीम के सदस्यों ने खुद फावड़े उठाए और खड्डों में मलबा भरकर राहगीरों को राहत दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी की सड़कों पर महीनों से मलबे और गहराई से भरे खड्डे पड़े हुए थे, जिनसे आए दिन दोपहिया वाहन फिसलते थे और बुजुर्गों का चलना भी दूभर हो गया था। शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन नगर निगम से कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ‘समस्या समाधान टीम चंडीगढ़’ के सदस्यों अरविंद दुबे, ए.के. सूद, मनोज शुक्ला, अजय गुप्ता, युवराज, नीरज, विक्रम विकी और राज सिंह ने बिना किसी सरकारी मदद के खुद काम शुरू कर दिया।
टीम ने न सिर्फ खड्डे भरे, बल्कि स्थानीय लोगों को साथ जोड़ते हुए यह संदेश भी दिया कि जब सरकारें निष्क्रिय हो जाती हैं, तब समाज को खुद अपनी समस्याओं के समाधान की पहल करनी चाहिए। स्थानीय निवासियों ने टीम की सराहना करते हुए नगर निगम से मांग की है कि वे स्थायी मरम्मत करवाएं ताकि भविष्य में हादसों से बचा जा सके।