ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

मनीमाजरा, 24 मई (हप्र)मनीमाजरा के वार्ड नंबर 4 में शनिवार को वाल्मीकि मंदिर इंदिरा कॉलोनी के अध्यक्ष श्रीनिवास कला की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी रामेश्वर गिरी व अंतरजोत सिंह विशेष रूप से उपस्थित...
Advertisement

मनीमाजरा, 24 मई (हप्र)मनीमाजरा के वार्ड नंबर 4 में शनिवार को वाल्मीकि मंदिर इंदिरा कॉलोनी के अध्यक्ष श्रीनिवास कला की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी रामेश्वर गिरी व अंतरजोत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर गिरी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ सटीक और निर्णायक कार्रवाई है। उन्होंने कहा यह तिरंगा यात्रा केवल एक झंडा यात्रा नहीं, बल्कि भारत की आन-बान-शान और पाकिस्तानी आतंकवादियों को दिया गया सख्त संदेश है।

Advertisement

यात्रा का इंदिरा कालोनी के बाजारों में स्वागत हुआ। दुकानदारों और आम जनता में उत्साह का माहौल देखने को मिला । कालोनी में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार, विशाल, सूरज कुमार, आशु कोतवाल, नवीन कुमार, बीना रानी, रामप्यारी, हरप्यारी, रोशन मलिक और मंदिर कमेटी के सदस्य और इंदिरा कॉलोनी निवासी शामिल रहे। श्रीनिवास कला ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश जन-जन तक फैलाना है।

 

Advertisement