समय पर प्राथमिक सहायता से बचती है जान : महेश जोशी
सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत) हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा पंचकूला की लक्ष्मी भवन धर्मशाला में तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या रिफ्रेशर शिविर का शुभारंभ हुआ। भारतीय रैड क्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा के महासचिव महेश जोशी ने...
Advertisement
सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत) हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा पंचकूला की लक्ष्मी भवन धर्मशाला में तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या रिफ्रेशर शिविर का शुभारंभ हुआ। भारतीय रैड क्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा के महासचिव महेश जोशी ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन और पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि "समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणों की रक्षा में अत्यंत सहायक होती है।"
शिविर निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी और डॉ. मरीनाली कला करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के 20 जिलों से 55 प्रतिभागी, जिनमें 9 जिला प्रशिक्षण अधिकारी शामिल हैं, भाग ले रहे हैं। मंच संचालन अंजू शर्मा (प्राथमिक सहायता प्रवक्ता, कैथल) ने किया। रमेश चौधरी (राज्य पर्यवेक्षक) ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
Advertisement
Advertisement