मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर 20-डी के पार्किंग एरिया में टाइल लगाने का कार्य शुरू

सेक्टर 20-डी में पार्कों के चारों तरफ पार्किंग एरिया में नयी टाइल्स लगाने का कार्य, जो लंबे समय से लंबित था, आज शुरू हुआ। इस कार्य का शुभारंभ स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने किया। इस...
चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में बुधवार को डिप्टी मेयर तरुणा मेहता पेवर ब्लाक लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

सेक्टर 20-डी में पार्कों के चारों तरफ पार्किंग एरिया में नयी टाइल्स लगाने का कार्य, जो लंबे समय से लंबित था, आज शुरू हुआ। इस कार्य का शुभारंभ स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कहा कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति सही नहीं है जिस कारण बहुत काम लंबित पड़े हुए हैं, इसके बावजूद वह अपने वार्ड के विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। जो कार्य अभी बाकी हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा होने से पार्किंग व्यवस्था अधिक सुविधाजनक होगी और पार्कों के आसपास का वातावरण और आकर्षक बनेगा। यहां बहुत वर्षों पहले टाइलें लगाई गई थी लेकिन खुदाई के कारण टूट चुकी थीं। लोगों को गाड़ी पार्क करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़

रहा था।

Advertisement
Show comments