टाइगर अमन को भेजा लुधियाना चिड़ियाघर
जीरकपुर (हप्र) वन्यजीव आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत छतबीड़ चिडिय़ाघर प्रबंधन ने हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार कई वर्षों तक छतबीड़ चिड़ियाघर का गौरव रहे टाइगर अमन को लुधियाना चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया है।...
Advertisement
जीरकपुर (हप्र)
वन्यजीव आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत छतबीड़ चिडिय़ाघर प्रबंधन ने हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार कई वर्षों तक छतबीड़ चिड़ियाघर का गौरव रहे टाइगर अमन को लुधियाना चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया है। यह आदान-प्रदान इन शानदार जानवरों के संरक्षण और कल्याण के लिए चिड़ियाघर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। नर बाघ अमन छतबीर चिड़ियाघर परिवार का एक हिस्सा रहा है, जिसका जन्म जुलाई 2012 में कानपुर चिड़ियाघर में एक प्रजनन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में हुआ था। अमन छतबीर चिड़ियाघर परिवार का एक गौरवान्वित सदस्य रहा है और उसकी साथी दीया ने कई शावकों को सफलतापूर्वक जन्म दिया है ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

