मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नकली पुलिसकर्मी बनकर वारदात करने वाले गिरोह के तीन लुटेरे गिरफ्तार

नकली पुलिस मुलाजिम बनकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को बलौंगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह निवासी...
Advertisement

नकली पुलिस मुलाजिम बनकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को बलौंगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह निवासी धालीवाल थाना अजनाला, विनोद कुमार निवासी गांव हरदवाल थाना डेरा बाबा नानक व जर्मनजीत निवासी गांव बाठ थाना चंदेल के रूप में हुई है। तीनों अमृतसर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बलौंगी में लूटपाट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के खिलाफ सूरज नाम के व्यक्ति की शिकायत पर 20 अगस्त 2025 को मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों को इस मामले में नामजद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

एसएचओ थाना बलौंगी कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों 20 अगस्त 2025 को बलौंगी में एक वारदात को अंजाम दिया था। आदर्श नगर के रहने वाला सूरज जोकि फेज-6 मोटर मार्केट में मैकेनिक का काम करता है, उस दिन करीब साढ़े 9 बजे काम से घर लौट रहा था। बलौंगी पुल से नीचे उतरने समय एक कार में आए तीन व्यक्तियों ने उसे हॉर्न मारकर रोक लिया। तीनों ने खाकी वर्दी पहनी हुई थी। उन्होंने खुद को मुलाजिम बताया और सूरज से कहा कि वह पीछे अपनी एक्टिवा से एक्सीडेंट करके आया है। एक व्यक्ति कार से नीचे उतरा उसने सूरज को गाड़ी को बिठा दिया और खुद उसकी एक्टिवा लेकर आगे-आगे चल पड़ा। कुराली रोड पर चीमा बॉयलर के पास उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसका मोबाइल, एक्टिवा व 55सौ रुपये लेकर फरार हो गए। सूरज ने एक ढाबे पर जाकर अपने मालिक को फोन किया जिसके बाद वह उसे लेकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

Advertisement

एसएचओ कुलवंत ने बताया कि पुलिस ह्यूमन व टेक्नीकल सोर्स के माध्यम से तीनों आरोपियों को ट्रेस कर उनको गिरफ्तार किया। एसएचओ ने बताया कि सूरज से छीना हुआ मोबाइल सुखबीर सिंह से बरामद हुआ है वहीं, एक्टिवा स्कूटी जर्मनजीत सिंह से बरामद हुई है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है आरोपियों के खिलाफ अमृतसर जिले में भी एक मामला दर्ज है।

Advertisement
Show comments