मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन प्रोजेक्ट्स को मिली सर्वसम्मति से मंजूरी

नगर निगम रोड कमेटी की बैठक, चेयरमैन दलीप शर्मा ने की अध्यक्षता
फोटो-नगर निगम की रोड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते चेयरमैन दलीप शर्मा।-हप्र
Advertisement
 

नगर निगम की रोड कमेटी की बैठक का आयोजन चेयरमैन दलीप शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिमसें कई विकास कार्यों को मजूरी दी गई। बैठक में तीन अनुमानित लागत के प्रस्ताव कमेटी के सामने प्रस्तुत किए गए। सभी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा के बाद तीनों विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। इनमें सेक्टर-38 वेस्ट स्थित कम्युनिटी सेंटर में पुराने किचन को तोड़कर नया किचन बनाने से संबंधित प्रस्ताव है। यह निर्माण कार्य पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के तहत किया जाएगा। इस परियोजना पर 16.71 लाख की लागत आएगी। इससे स्थानीय निवासियों को सामाजिक आयोजनों और सामुदायिक गतिविधियों में बेहतर सुविधा मिलेगी। मनीमाजरा के मोटर मार्केट में विभिन्न स्थानों पर सीमेंट कॉन्क्रीट फ्लोरिंग बिछाई जाएगी। इस कार्य का उद्देश्य कचरा पृथक्करण (वेस्ट सेग्रीगेशन) को व्यवस्थित और सुचारू बनाना है। इस परियोजना पर 14.41 लाख खर्च किए जाएंगे। इससे मार्केट में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और गंदगी की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा सेक्टर-33 स्थित कम्युनिटी सेंटर में काउंसलर रूम की विशेष मरम्मत को मंजूरी दी गई। इस पर 5.52 लाख की लागत आएगी। इससे जनप्रतिनिधियों के लिए बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध हो सकेगा और लोगों की समस्याओं के समाधान में सुविधा होगी। बैठक के दौरान चेयरमैन दलीप शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत सभी विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। बैठक में कमेटी के अन्य सदस्य नरेश पंचाल, मनौर, गुरचरणजीत सिंह, सुमन शर्मा, राजिंदर सिंह और महेशिंदर सिंह सिद्धू मौजूद रहे। इसके अलावा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विभागों के इंजीनियर भी बैठक में शामिल हुए।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments