मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजीआई की सेवा में तीन नई एंबुलेंस, बढ़ेगी मरीजों तक पहुंच

जरूरतमंद मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनजीओ ‘लाइफ लाइन’ ने आज पीजीआईएमईआर को तीन अत्याधुनिक एंबुलेंसें भेंट कीं। ये वाहन राउंड टेबल इंडिया और स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से उपलब्ध कराए गए हैं।...
नयी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाते पीजीआई निदेशक प्रो. विवेक लाल। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

जरूरतमंद मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनजीओ ‘लाइफ लाइन’ ने आज पीजीआईएमईआर को तीन अत्याधुनिक एंबुलेंसें भेंट कीं। ये वाहन राउंड टेबल इंडिया और स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से उपलब्ध कराए गए हैं। कैरों ब्लॉक स्थित निदेशक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पीजीआई निदेशक डॉ. विवेक लाल ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन बचाने में हर क्षण अमूल्य होता है। यह पहल न केवल मरीजों की जान बचाने में मदद करेगी बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।

‘लाइफ लाइन’ के अध्यक्ष टी. एन. सिंघला और सचिव राजिंदर बंसल ने बताया कि संस्था वर्षों से गरीब और बेसहारा मरीजों की मदद कर रही है। नई एंबुलेंस सेवाओं से मरीजों को सुरक्षित और शीघ्र अस्पताल पहुंचाना और आसान होगा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement