मोहाली में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह के तीन गुर्गे गिरफ्तार, 20 मोबाइल बरामद
मोहाली में स्नैचिंग गिरोह के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग-अलग वारदातों में छीने गए 20 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। इसी बाइक पर वे मोबाइल स्नैचिंग को अंजाम देते...
मोहाली में स्नैचिंग गिरोह के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग-अलग वारदातों में छीने गए 20 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। इसी बाइक पर वे मोबाइल स्नैचिंग को अंजाम देते थे। आरोपियों की पहचान साहिल कुमार, विकास कुमार दोनों निवासी बड़माजरा व मोहम्मद मोनिस निवासी बलौंगी के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना फेज-1 में मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया, जो पुलिस रिमांड पर थे। रिमांड दौरान आरोपियों ने स्नैच किए मोबाइल रिकवर करवाए।
डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 21 सितंबर को एक फ्रूट विक्रेता इसरार ने शिकायत दी कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसका फोन छीनकर भाग गए। पुलिस को आसपास अन्य स्नैचिंग की शिकायतें भी मिलीं। इस पर जांच टीम का गठन किया गया। मामले को ट्रेस करते हुए 21 सितंबर को ही पुलिस ने एक नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक साहिल कुमार व विकास कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस ने शक के आधार पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने माना कि वह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों को स्नैचिंग के दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों ने साथी मोहम्मद मोनिस सहित शहर में अलग-अलग जगह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। उनकी निशानदेही पर मोहम्मद मोनिस को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी साहिल कुमार से 7, विकास कुमार से 10 और मोहम्मद मोनिस से 3 मोबाइल (कुल 20) फोन बरामद किए।
1500 से 1800 में बेचते थे मोबाइल
आरोपियों ने बताया कि मोबाइल छीनने के बाद वे इसे अपने साथियों को 1500 से 1800 रुपये में बेच देते थे। आरोपियों ने बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा करने व लड़ाई झगड़ा करने के मामले दर्ज हैं।