चंडीगढ़ में चोरी की तीन वारदातें, लाखों का सोना और नकदी गायब
चंडीगढ़ (मनीमाजरा), 22 जून (हप्र)
चंडीगढ़ में बीते दिनों चोरी की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लाखों रुपये के सोने के गहनों और नकदी की चोरी हुई है। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सम्राट सिंह निवासी मकान नंबर 715, सेक्टर-8बी चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 जून को उनके घर से सोने की अंगूठी, बेंगल्स, कंगन, बालियां, पेंडेंट सहित 10 से 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। इस संबंध में सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
करतार सिंह, निवासी फ्लैट नंबर 1035, बेवर्ली गोल्फ एवेन्यू सोसायटी, सेक्टर-65, मोहाली ने आरोप लगाया कि 21 जून को सेक्टर 43/44/51/52 चौक के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी सोने की अंगूठी चुरा ली। इस संबंध में सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजेश कुमार, एक ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर और निवासी एससीएफ 24-26, सेक्टर-22डी चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तारिक अली नामक व्यक्ति ने उनके शोरूम से पांच सोने की चूड़ियां चोरी कर लीं। मामले की शिकायत के आधार पर सेक्टर-17 थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
इन तीनों घटनाओं से साफ है कि शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को अब सतर्कता व जांच में तेजी लाने की ज़रूरत है।