फतेहपुर जट्टां में तीन दिवसीय छिंज मेला शुरू
भाजपा नेता गुरदर्शन सैनी ने किया उद्घाटन
Advertisement
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित छिंज मेला फतेहपुर जट्टां में शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डेराबस्सी के भाजपा नेता और समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने किया। मौके पर कमेटी सदस्यों सहित हरप्रीत सिंह टिंकू, पुष्पिंदर मेहता, सनत भारद्वाज, दविंदर धनौनी, मेजर परागपुर, हरदीप सिंह, पूर्व सरपंच बलकार सिंह और सुरेश व्यास मौजूद रहे।
गुरदर्शन सैनी ने कहा कि भाजपा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्पोट्र्स कल्चर को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों को सम्मानित भी किया। यादगार गुरुद्वारा साहिब के बाबा राज सिंह ने पहलवानों को आशीर्वाद दिया और ढोल-नगाड़ों की धुन में कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत करवाई। छिंज मेला तीन दिन तक चलेगा।
Advertisement
Advertisement
