ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली में जहरीला कूड़ा खाने से तीन गायें और एक कुत्ता तड़प-तड़प कर मरे

डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
मोहाली में बलोंगी-चंडीगढ़ रोड पर फ्लाईओवर के नीचे कूड़े के ढेर में मृत पड़ी गाएं। -निस
Advertisement
फ्लाईओवर के नीचे फेंके जा रहे कूड़े का जहरीला असर अब जानलेवा साबित हो रहा है। मोहाली की बलोंगी-चंडीगढ़ रोड पर शनिवार सुबह तीन गायों और एक कुत्ते की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों और राहगीरों में रोष फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी मौके पर पहुंचे और मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि यह स्थान नगर निगम की सीमा से बाहर है, बावजूद इसके जनहित को देखते हुए उन्होंने तत्काल सफाईकर्मियों की मदद से कूड़े की सफाई करवाई।

Advertisement

उन्होंने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई और कहा कि जो लोग दूध देने वाले मवेशियों को दिनभर खुले में छोड़ देते हैं, वे परोक्ष रूप से उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं। यही मवेशी ज़हरीला कचरा खाकर मर जाते हैं, और उनके दूध से इंसानों की सेहत भी खतरे में पड़ती है।

स्थानीय लोगों ने बताई आंखों देखी

स्थानीय दुकानदार राजिंदर सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे एक गाय मरी पड़ी थी, लेकिन 9 बजे तक दो और गायों और एक कुत्ते की भी जान चली गई। उनके बेटे कमलदीप ने कहा कि कुछ लोग पॉलीथीन में कचरा भरकर यहां फेंक जाते हैं। टोकने पर वे लड़ने लगते हैं।

पास ही स्थित ए.के. रिजॉर्ट के संचालक पवन कुमार ने कहा कि वह हर 15 दिन में जेसीबी से खुद सफाई करवाते हैं, मगर समस्या फिर भी बनी रहती है।

डीसी से दखल की अपील

डिप्टी मेयर बेदी ने प्रशासन से अपील की कि इस इलाके को कूड़ा फेंकने की जगह बनाने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से भी अपील की कि व्यक्तिगत स्तर पर इस स्थान को नियंत्रित किया जाए और पशुओं की जान बचाई जाए।

 

 

Advertisement