ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Panchkula News: रायपुररानी में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत

एस अग्निहोत्री/हप्र, पंचकूला, 4 सितंबर Panchkula News: रायपुर रानी के गांव जासपुर, ककराली के निकट स्थित एक ईंट भट्टे की दीवार गिर गई। हादसे में चार बच्चे दब गए। उन्हें निकालकर रायपुर रानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र, पंचकूला, 4 सितंबर

Panchkula News: रायपुर रानी के गांव जासपुर, ककराली के निकट स्थित एक ईंट भट्टे की दीवार गिर गई। हादसे में चार बच्चे दब गए। उन्हें निकालकर रायपुर रानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर गौरव प्रजापति ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लेकर आए थे तो दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक की मौत प्राथमिक उपचार के दौरान हो गई। वहीं इस खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बच्चों के शवों को रायपुर रानी के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं पुलिस जांच में जुट गई हैं।

मरने वाले बच्चों में रफिया (7) पुत्री मोहशाद, जिशान (4) पुत्र नबाब, ईशान (2) पुत्र नबाब शामिल हैं। बच्चों का परिवार 14 साल से ईट भट्ठे पर काम कर रहा था।

Advertisement
Tags :
Brick kiln wall collapseschildren dieharyana newsHindi NewsPanchkula newsRaipurrani newsईंट भट्ठे की दीवार गिरीपंचकूला समाचारबच्चों की मौतरायपुररानी समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार