मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हेरोइन व ड्रग मनी सहित तीन गिरफ्तार

मोहाली, 5 जून (हप्र) मोहाली पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन व 95 हजार रुपये ड्रग मनी सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया है। जिला पुलिस के वक्ता ने बताया कि सीआईए स्टॉफ की टीम की ओर से शिवजोत एनक्लेव खरड़...
Advertisement

मोहाली, 5 जून (हप्र)

मोहाली पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन व 95 हजार रुपये ड्रग मनी सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया है। जिला पुलिस के वक्ता ने बताया कि सीआईए स्टॉफ की टीम की ओर से शिवजोत एनक्लेव खरड़ के एंट्री गेट के नजदीक नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों और शरारती तत्वों की चैकिंग की जा रही थी। जिस दौरान कुराली साइड से एक संदिग्ध व्यक्ति खरड़ को पैदल आता दिखाई दिया, जिसको शक के आधार पर चैक किया गया तो उसके गले में डाले गए क्रॉस बैग में 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गुरप्रीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह हेरोइन का धंधा अपने साथी राहुल सहौता व गोबिंद सिंह उर्फ गोपी के साथ मिलकर कर रहा है और एक दिन पहले ही उन्हें हेरोइन सप्लाई करके 1 लाख रुपये ड्रग मनी देकर आया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments