मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईपीएल मैच की टिकट ब्लैक करने वाले तीन गिरफ्तार

मोहाली, 30 मई (हप्र)मोहाली पुलिस ने आईपीएल टिकटों की अवैध बिक्री से जुड़े एक काला बाजारी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नवीन निवासी जींद, दर्पण...
Advertisement

मोहाली, 30 मई (हप्र)मोहाली पुलिस ने आईपीएल टिकटों की अवैध बिक्री से जुड़े एक काला बाजारी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नवीन निवासी जींद, दर्पण निवासी नई दिल्ली और परहर्ष अनुराग निवासी द्वारका नई दिल्ली के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुल्लांपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह गिरफ्तारी मुल्लांपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर टी-20 मैच के दौरान की गई है।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पहले से ही बड़ी संख्या में टिकट खरीद लिए थे और स्टेडियम परिसर के पास उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुल्लांपुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि रैकेट में शामिल किसी बड़े नेटवर्क या सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

 

 

Advertisement
Show comments