मोहाली पुलिस ने उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने 29 अगस्त को खरड़ इलाके से एक कैब चालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को आईटी सिटी इलाके में फेंक दिया था और उसकी कार व सामान लूटकर फरार हो गए थे। रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि आराेपी जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। इनमें से एक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य है। उनके पास से लूटी गई कार और .32 बोर की देसी पिस्तौल बरामद की गई है।
हरचरण सिंह भुल्लर ने आगे बताया कि 31 अगस्त को सुधा देवी, पत्नी अनिल कुमार, निवासी कमाऊ कॉलोनी, थाना नया गांव, जिला मोहाली के बयान के आधार पर एफआईआर थाना नया गांव में दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उसका पति अनिल कुमार टैक्सी चलाता है। 29 अगस्त को रोजाना की तरह सुबह करीब 8.30 बजे उसका अनिल गाड़ी में घर से यह कहकर निकला कि वह खरड़ से रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के लिए सवारी ले जा रहा है। उसके बाद वह लगातार अपने पति को फोन करती रही लेकिन उसके पति के दोनों मोबाइल फोन बंद थे। मामला दर्ज होने के बाद स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने मोहाली पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कीं। टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बस स्टैंड, बटाला और गुरदासपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल बशीर, निवासी गांव हदवारा लंगेट, तहसील करालकुंड, जिला कुपवाड़ा, जम्मू और कश्मीर की उम्र लगभग 19 वर्ष है। दूसरा आरोपी मुनीश सिंह उर्फ अंश, निवासी गांव कोटली, तहसील कश्तीगढ़, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर की उम्र लगभग 22 वर्ष है। तीसरे आरोपी एजाज अहमद खान उर्फ वसीम, निवासी गांव मंजपुरा, तहसील व जिला कलमाबाद, जम्मू-कश्मीर, की उम्र लगभग 22 वर्ष है। वह लगभग आठ वर्षों से बटाला में रह रहा है और अविवाहित है।
आरोपी साहिल बशीर, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है और पुलिस स्टेशन कलामाबाद, जम्मू और कश्मीर में भी वांछित है। वह अब तक फरार था। आरोपी साहिल बशीर के भाई सज्जाद अहमद शाह को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने 29 अगस्त को खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के बहाने उक्त कार बुक की थी और टैक्सी चालक अनिल कुमार को पहले फेज 3बी2 मोहाली होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने के लिए कहा था। जब अनिल कुमार आरोपियों को गांव कंडाला ले गया, तो उन्होंने अनिल कुमार को वाहन से नीचे उतार दिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।