पंजाब विश्वविद्यालय सीईटी प्रवेश परीक्षा में बैठे हजारों छात्र
चंडीगढ़, 12 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में विज्ञान स्ट्रीम में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की लगभग 400 सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित पंजाब विश्वविद्यालय सीईटी (यूजी) प्रवेश परीक्षा -2025 में 5,258 छात्र बैठे। यह परीक्षा 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई जिसमें से चंडीगढ़ में 19, होशियारपुर और लुधियाना में दो-दो तथा श्री मुक्तसर साहिब में एक परीक्षा केंद्र था। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण ने बताया कि भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान के पेपरों में क्रमशः 5,258, 5,256, 2,243 और 3,271 अभ्यर्थी शामिल हुए। संयोग से इस बार के आंकड़े भी पिछले वर्ष के आंकड़ों के लगभग बराबर हैं। पिछले साल 2024 में 5,271 (रसायन विज्ञान), 5,273 (भौतिकी), 2,351 (गणित) और 3,193 (जीव विज्ञान) ने परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन और निगरानी के लिये कई उड़नदस्तों और पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था। पीयू सीईटी (यूजी) 2025 की प्रश्न पुस्तिकाएं और आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। यद्यपि सीईटी यूजी परिणाम 2 जून को घोषित किया जाना था, लेकिन शीघ्रता से प्रक्रिया पूरी की जा रही है और परिणाम की घोषणा 23 मई तक होने की संभावना है, ताकि प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके। परिणामों की घोषणा के बाद, अंतिम प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा।