9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में पंचकूला के हजारों कर्मचारी लेंगे भाग
पंचकूला, 25 जून (हप्र)
केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में पंचकूला के हजारों कर्मचारी भी भाग लेंगे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कार्यकारिणी पंचकूला की बैठक में ये निर्णय लिया गया। 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर सकसं हरियाणा जिला पंचकूला की बैठक टैंक पार्क में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान श्रवण कुमार जांगड़ा ने की और बैठक का संचालन जिला सचिव विजय पाल ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और कर्मचारियों, परियोजना कर्मियों ,मजदूरों व आम मेहनतकश जनता की उपेक्षा के साथ-साथ लगातार वादाखिलाफी कर रही है, जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। सकसं हरियाणा कई बार सरकार को मांगपत्र भेजकर बातचीत से समाधान करने की अपील कर चुका है, लेकिन सरकार बातचीत से समाधान करना ही नहीं चाहती है। इससे कर्मचारियों, मजदूरों और परियोजना कर्मियों मे लगातार आक्रोश बढ़ता रहा है।
राज्य कमेटी की ओर से बैठक में शामिल हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव संदीप सांगवान ने कहा कि हड़ताल की सफलता के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है जो प्रत्येक कर्मचारी तक सीट टू सीट जाकर हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करेंगी।
बैठक में सकसं हरियाणा जिला पंचकूला के वरिष्ठ उपप्रधान रणधीर राघव, कोषाध्यक्ष सोनू नागर, बिजली विभाग के यूनिट प्रधान मंजीत सिंह, हेमसा के जिला प्रधान स्वर्ण सिंह, अध्यापक संघ के जिला प्रधान याद राम, नरेश पाल, नितिन सिंगला, कुलवंत सिंह, कृष्ण रेढू आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।