मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

माता मनसा देवी के दरबार उमड़ी आस्था, लाखों की चढ़ोतरी, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

अश्विन नवरात्र मेले के छठे दिन शनिवार को अवकाश होने के कारण पंचकूला का श्री माता मनसा देवी मंदिर, कालका का श्री काली माता मंदिर और चंडी माता मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। सुबह से ही भक्तों की लंबी...
Advertisement

अश्विन नवरात्र मेले के छठे दिन शनिवार को अवकाश होने के कारण पंचकूला का श्री माता मनसा देवी मंदिर, कालका का श्री काली माता मंदिर और चंडी माता मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगीं और दिनभर माता के जयकारों से माहौल गूंजता रहा।

मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने चढ़ावे में करीब 28 लाख 32 हजार 81 रुपये अर्पित किए। उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सतपाल शर्मा के अनुसार श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 37 हजार 447 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 87 हजार 299 रुपये और चंडी माता मंदिर में 2 लाख 7 हजार 335 रुपये चढ़ाए गए। इसके साथ ही, मनसा देवी मंदिर में सोने के 54 नग, चांदी के 243 नग तथा काली माता मंदिर में चांदी के 24 नग भी चढ़ोतरी में शामिल रहे।

Advertisement

शनिवार को माता मनसा देवी मंदिर में 42 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मेले में बच्चों का मुंडन संस्कार भी बड़ी संख्या में हुआ। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए और पूरे मेले को शांति व श्रद्धा के साथ संपन्न कराया।

Advertisement
Show comments