Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दीक्षांत समारोह में इस बार होगी नई ड्रेस

पंजाब विवि में अब नहीं चलेगा अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा गाउन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)

पंजाब विश्वविद्यालय के 72वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राएं और अधिकारी इस बार अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा गाउन छोड़कर नई औपचारिक पोशाक पहनेंगे। नई पौशाक में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें हथकरघा-मिश्रित कपड़े से बने स्लीवलेस 'बैंड गाला' बटन-डाउन जैकेट होगी। जेब और नेकलाइन पर पारंपरिक 'बाग फुलकारी' कढ़ाई की विशेषता वाला जैकेट कार्यक्रम के लिए आधिकारिक बाहरी परिधान के रूप में काम करेगा और किराए पर उपलब्ध होगा। एकरूपता बनाए रखने के लिए एक रंग-कोडित प्रणाली शुरू की गई है, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए भगवा जैकेट, पीएचडी, डीएससी और डी. लिट उपाधि वालों के लिए लाल, डीन के लिए हरा, पीयू फेलो के लिए नीला, मानद उपाधि और पीयू रतन पुरस्कार विजेताओं के लिए गुलाबी और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बेज रंग का जैकेट शामिल है। उपस्थित लोग अपनी पसंद के आधार पर भारतीय या पश्चिमी पोशाक चुन सकते हैं।

Advertisement

ड्यूटी पर तैनात सभी छात्रों और अधिकारियों को जैकेट के साथ निर्धारित पोशाक पहनना अनिवार्य है। पुरुषों के लिए ड्रेस कोड में बेज रंग की पतलून के साथ एक सफेद औपचारिक शर्ट या एक सफेद/ऑफ-व्हाइट/बेज कुर्ता-पायजामा, पगड़ी के साथ मिलान कर सकेंगे। महिलाओं के लिए विकल्पों में बेज पतलून के साथ एक सफेद औपचारिक शर्ट या एक समन्वित दुपट्टे के साथ एक सफेद/ऑफ-व्हाइट/बेज सलवार सूट, चूड़ीदार सूट या साड़ी शामिल है। दीक्षांत समारोह जैकेट 120 रुपये में किराए पर उपलब्ध होगी, जिसमें 1,000 रुपये की वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि होगी।

Advertisement

कुलपति ने बदलाव का किया स्वागत

कुलपति प्रोफेसर रेनू विग ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा, 'यह नई पोशाक अकादमिक मर्यादा को बनाए रखते हुए परंपरा को संरक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह डिज़ाइन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड वोकेशनल डेवलपमेंट की चेयरपर्सन डॉ. प्रभदीप बराड़ ने अपनी टीम के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल निदेशक प्रोफेसर योजना रावत के नेतृत्व वाली एक समिति की देखरेख में विकसित किया है। इस परिष्कृत और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण ड्रेस कोड को पेश करके, पंजाब विश्वविद्यालय का लक्ष्य अपनी समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए अपने दीक्षांत समारोह की गरिमा और दृश्य सद्भाव को बढ़ाना है।

Advertisement
×