मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में इस बार योग दिवस पर होगी संगीतमय प्रस्तुति

पंचकूला, 19 जून (हप्र) शनिवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में होने वाले जिला स्तरीय समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के शहरी, स्थानीय निकाय, राजस्व, आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री...
Advertisement

पंचकूला, 19 जून (हप्र)

शनिवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में होने वाले जिला स्तरीय समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के शहरी, स्थानीय निकाय, राजस्व, आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। योग दिवस पर संगीतमय योग प्रस्तुतियां होंगी। जाने-माने संगीतकार सुभाष घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान करेंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार का कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें हजारों लोगों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

Advertisement

उन्होने जिलावासियों से अपील की है कि वे सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपने जीवन में शामिल करें। गुप्ता ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

योग मैराथन आयोजित

नगराधीश विश्वनाथ ने कहा कि सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना, स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है। उन्होंने जिलावासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की। विश्वनाथ बृहस्पतिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित योग मैराथन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग करने से मन प्रसन्न व शरीर स्वस्थ रहता है। योग मैराथन में आज स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों व योग आयोग व आयुष विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में ‘योग भगाये रोग’ के बैनर, झंडे लेकर जिला के नागरिकों को योग करने का संदेश दिया।

Advertisement