Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बेहद खास होगी इस बार अग्रसेन जयंती

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक पंचकूला में आयोजित, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में शुक्रवार को आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल व अन्य। -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक अग्रवाल भवन में की गई। बैठक में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता महापौर एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने की। सम्मेलन के राष्ट्रीय नेता सीबी गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि इस बार अग्रसेन जयंती बेहद खास होगी क्योंकि यह सम्मेलन का स्वर्ण जयंती वर्ष भी है। सम्मेलन की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी और अब 2025 में इसकी 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर 20 से 22 सितंबर तक अग्रोहा शक्तिपीठ में भव्य आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रवाल समाज की आस्था का केंद्र है, जहां कुलदेवी आध महालक्ष्मी का अद्भुत मंदिर निर्माणाधीन है। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हरियाणा के सभी जिलों में बैठकों का आयोजन होगा और समाज की संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर की शाम को भजन संध्या होगी, जिसमें देशभर के 50 से अधिक प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुति देंगे। 20 सितंबर को भव्य भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें ख्यातिप्राप्त भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें कोलकाता, रायगढ़, छत्तीसगढ़, राजस्थान, सवाई माधोपुर सहित हरियाणा के कई नामचीन कलाकार शामिल होंगे। भजन संध्या में श्याम बाबा के गीत, श्रीराम भक्ति के भजन, देवी चौकी और जागरण की मधुर प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर प्रिंसी बहन, राजेंद्र घनेरी वाला, संदीप, रितु बिश्नोई, अनिल जागरण, समीर जी समेत कई लोकप्रिय भजन गायक अपनी स्वर साधना से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। 21 सितंबर को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल समेत कई सांसद और विधायक शामिल होंगे। 22 सितंबर को महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर महाराज की भागवत कथा और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। तीनों दिन अग्र चालीसा पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन का सिलसिला चलेगा। प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला की बैठक में हरियाणा प्रदेश को चार ज़ोन में विभाजित किया गया है, ताकि सभी जिलों में जाकर बैठकें की जा सकें । उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता और सहयोग से यह उत्सव न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का अवसर बनेगा।

Advertisement
Advertisement
×