इस दीपावली स्थानीय बाजारों की बनें रौनक : ओपी सिहाग
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने पंचकूला निवासियों से अपील की है कि इस दीपावली पर ऑनलाइन खरीदारी न करके स्थानीय दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों से ही सामान खरीदें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से विदेशी कंपनियां...
Advertisement
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने पंचकूला निवासियों से अपील की है कि इस दीपावली पर ऑनलाइन खरीदारी न करके स्थानीय दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों से ही सामान खरीदें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से विदेशी कंपनियां लाभान्वित होती हैं और धन विदेश चला जाता है, जबकि स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी करने पर गरीब तबका भी खुशहाल दीपावली मना सकेगा।
सिहाग ने लोगों से मिठाई, कपड़े, ग्रीन पटाखे, दीये, लाइटिंग, बर्तन और ड्राई फ्रूट्स जैसे सभी सामान स्थानीय बाजारों से ही लेने की अपील की। उन्होंने विदेशी वस्तुओं, विशेषकर चाइनीज़ लाइटिंग उत्पादों से बचने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के.सी. भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद, सतबीर धनखड़, सुरिंदर चड्डा और जयपाल सिंह उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement