Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Think Breathing खांसी, थकान और सांस फूलना… समय रहते पहचानें सीओपीडी

सांस फूलना, लगातार खांसी और मामूली मेहनत में थकान… कई लोग इन लक्षणों को सामान्य समझकर टाल देते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यही संकेत क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज यानी सीओपीडी के शुरुआती लक्षण होते हैं, जिसे समय रहते...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सांस फूलना, लगातार खांसी और मामूली मेहनत में थकान… कई लोग इन लक्षणों को सामान्य समझकर टाल देते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यही संकेत क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज यानी सीओपीडी के शुरुआती लक्षण होते हैं, जिसे समय रहते पहचाना जाए तो इसका प्रभावी उपचार संभव है। इसी संदेश को फैलाने के लिए हर साल विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है और इस बार का थीम ‘सांस फूलने पर सीओपीडी के बारे में सोचें’ रखा गया है।

डॉ. ज़फर
डॉ. ज़फर

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर और स्लीप स्टडीज़ विभाग के डायरेक्टर डॉ. ज़फर अहमद इकबाल ने बताया कि सीओपीडी तब विकसित होता है जब व्यक्ति लंबे समय तक धुएं, बायोमास ईंधन, प्रदूषण या हानिकारक गैसों के संपर्क में रहता है। इससे फेफड़ों की नलियों में सूजन और नुकसान होता है, जिससे हवा का प्रवाह रुकने लगता है। कई बार यह बीमारी अन्य पुरानी बीमारियों के साथ भी मिलकर स्थिति को और जटिल बना देती है।

Advertisement

लक्षण जो अनदेखा न करें

डॉ. ज़फर के अनुसार लगातार बलगम वाली खांसी, सांस फूलना, सीने में जकड़न, घरघराहट, ऊर्जा की कमी, अचानक वजन घटना और पैरों में सूजन इसके प्रमुख संकेत हैं। इसकी पुष्टि स्पाइरोमेट्री और क्लिनिकल जांचों से की जाती है, इसलिए किसी भी लक्षण को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Advertisement

किन लोगों को है अधिक जोखिम

सीओपीडी का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है। इसके अलावा लकड़ी या कोयले पर खाना बनाने वाली परिस्थितियां, वायु प्रदूषण, आनुवंशिक कारक, बचपन में फेफड़ों का कमजोर विकास और बढ़ती उम्र भी खतरा बढ़ाते हैं।

कैसे किया जाता है उपचार

उपचार में ब्रोंकोडायलेटर इनहेलर प्रमुख रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं, क्योंकि इससे दुष्प्रभाव कम रहते हैं। धूम्रपान छोड़ना, प्रदूषण से बचना और अनावश्यक दवाओं से दूरी रखना भी बहुत जरूरी है। स्थायी इलाज भले न हो, लेकिन सही प्रबंधन से मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। डॉक्टर चेतावनी देते हैं कि नजरअंदाज करने पर यह रोग सांस और हृदय गति रुकने जैसी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है, जहां लंबे समय तक ऑक्सीजन और बाईपैप सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।

Advertisement
×