विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, संचालक सहित दो पर मामला दर्ज
मोहाली, 13 मई (हप्र)
फेज-11 थाना पुलिस ने सीपी-67 मॉल में चल रही अवैध इमिग्रेशन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके संचालक सहित दो के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पियूष डोगरा व सुरिंदर कुमार निवासी जम्मू के रूप में हुई है। पियूष डोगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सुरिंदर कुमार फरार है। आरोपी को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर सीपी-67 मॉल में रेड की गई थी। इस दौरान 11 इमिग्रेशन कंपनियों की जांच की गई जिसमें एसटीजी इमिग्रेशन कंपनी अवैध रूप से चल रही थी। जांच करने पर वहां काफी अनियमिताएं पाई गईं। इस कंपनी के संचालक सहित दो लोगों के खिलाफ फेज-11 थाने में मामला दर्ज किया गया है। पियूष डोगरा व सुरिंदर कुमार इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। आरोपियों के पास से कई पासपोर्ट, कंप्यूटर, फर्जी कागजात बरामद हुए हैं।