Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवरात्र में होगी कड़ी सुरक्षा, 837 पुलिसकर्मी रखेंगे निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मनसा देवी पहुंचीं डीसीपी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
एस.अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला, 29 मार्च

Advertisement

रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान माता मनसा देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने शनिवार को मनसा देवी मंदिर में पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान डीसीपी ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सभी इन्चार्ज को निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से 5 एसीपी के नेतृत्व में मनसा देवी व अन्य धार्मिक स्थलों पर करीब 837 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसका उद्देश्य मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भगदड़ व अन्य अप्रिय घटना को रोकने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

माता मनसा देवी मेले के दौरान बैरिकेडिंग के साथ 12 नाके लगाये गए हैं, जिससे पुलिस के द्वारा 24 घंटे सभी वाहनों व संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टियां भी तैनात होंगी। इस दौरान वाच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन से निगरानी रखेंगे व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस हर एक गतिविधि पर नजर रखेगी।

अन्य धार्मिक स्थलों पर भी रहेगा पहरा

माता मनसा देवी के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इस दौरान काली माता मन्दिर कालका, माता शारदा मन्दिर त्रिलोकपुर रायपुर रानी, माता समलोठा मंदिर मोरनी, चंडी माता मन्दिर पर भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की निगरानी रहेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर में रविवार से आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि मेला 30 मार्च से आरंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान माता को चोला चढ़ाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई जिसके तहत श्रद्धालुओं ने बुकिंग की है। इस बार श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं को नवरात्रों के दौरान प्रसाद में मिश्री प्रसाद के अलावा ड्राई फ्रूट का प्रसाद भी उपलब्ध कराया जाएगा। पार्किंग स्थल से बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए ई रिक्शा की मुफ्त सुविधा की गई है।

Advertisement
×