26 को पीयू में कोई छुट्टी नहीं, सारा स्टाफ हाजिर रहे : कुलपति प्रो. रेणु विग
पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार को कुलपति प्रो. रेणु विग की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के सभी चेयरपर्सन्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारी और प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में चेयरपर्सन्स द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कुलपति प्रो. विग ने स्पष्ट किया कि 26 नवंबर को विश्वविद्यालय में कार्य दिवस रहेगा और सभी शिक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने विभागों में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे उन छात्रों को समझाएं जो परीक्षाओं में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं। इस बैठक में आगामी सत्र की शैक्षणिक तैयारियों की भी समीक्षा की गई। प्रो. विग ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि अपने मौजूदा प्रवेश प्रोग्राम के प्रचार-प्रसार को तेज करें, क्योंकि इस बार पंजाब यूनिवर्सिटी ने एडमिशन आवेदन को पहले शुरू करके अंतिम तिथि 14 दिसंबर निश्चित की है और पीयू-सीईटी (यूजी) परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से एनईपी आधारित कोर्सेज और होटल मैनेजमेंट प्रोग्राम्स को प्रमुखता से उजागर करने पर ज़ोर दिया। प्रो. विग ने संबंधित विभागों और पीयू के जनसंपर्क निदेशक को मिलाकर एक कमेटी गठित करने की घोषणा की, जो एडमिशन शेड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। बैठक में डीयूआई प्रो. योजना रावत, कुलसचिव प्रो. वाई. पी. वर्मा, रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेल की निदेशक प्रो. मीनाक्षी गोयल, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस प्रो. जगत भूषण, एफडीओ डॉ. विक्रम नैयर तथा सभी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के चेयरपर्सन्स मौजूद रहे।
