रायपुररानी की हर पंचायत में चौमुखी विकास होगा : शक्ति रानी
ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने विधायक शक्ति रानी शर्मा और उनके बेटे एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की। इसमें पूरे ब्लॉक के सरपंच मौजूद रहे। बैठक में सरपंचों ने विधायक एवं सांसद के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि अब तक विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ है। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि रायपुर रानी ब्लॉक की हर पंचायत में चौमुखी विकास होगा। सरपंच जनता की समस्याओं से सबसे अधिक अवगत रहते हैं, इसलिए मिलकर परिवार की तरह कार्य कर हर समस्या का समाधान किया जाएगा। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यदि फंड की कमी आएगी तो हलके में और अधिक फंड लाने का प्रयास किया जाएगा तथा हर पंचायत का रुका हुआ कार्य प्राथमिकता से पूरा होगा। इस अवसर पर रोहित सैनी, नसीम, राजकुमार, करमजीत, शहरीना, संजीव कुमार, हेमलता, जय सिंह, रवींद्र कुमार, रेनू बाला, भारत भूषण, बलजीत सैनी, अजय कुमार, अमन कुमार, राम कुमार, राकेश शर्मा, सुखचैन, सतबीर, तारा चंद, बलजीत सैनी, अजय कुमार, अमन कुमार, सतबीर चौधरी सहित अनेक सरपंच उपस्थित रहे।