लैंड पूलिंग नीति में होगा बदलाव : कुलवंत सिंह
पंजाब में विवादित भूमि पूलिंग नीति को लेकर सरकार ने नरम रुख अपनाते हुए इसे बदलने की घोषणा की है। मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह ने शनिवार को कहा कि किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए वर्तमान नीति में संशोधन किया जाएगा और इसे पूर्ववत सहमति-आधारित ढांचे में लाया जाएगा।
वह फेज 11 में आयोजित ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई किसानों को भूमि अधिग्रहण को लेकर भ्रम और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसी नीति बनाएगी जिससे किसी भी किसान का नुकसान न हो। कुलवंत सिंह ने यह भी कहा कि पहले की नीति में जो पंचायतों, किसान संगठनों और ग्रामीणों की भागीदारी का प्रावधान था, उसे फिर से लागू किया जाएगा। इससे विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ स्थानीय सहमति को प्राथमिकता मिलेगी।
उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील की कि वे सरकार पर विश्वास बनाए रखें और अफवाहों के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ क्षेत्र का समग्र विकास करना है। यह घोषणा विशेष रूप से उन गांवों के लिए राहत भरी मानी जा रही है जहां बीते महीनों में भूमि पूलिंग के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। किसानों का आरोप था कि बिना उनकी सहमति के ज़मीन ली जा रही है और मुआवज़ा भी अपर्याप्त है।