मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में दिनभर लगा रहा जाम

सेक्टर-39 से एमईएस चंडीमंदिर तक पानी की पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम जारी
पंचकूला के सेक्टर 8/18 के चौक पर शनिवार को लगा जाम। हप्र
Advertisement
पंचकूला, 5 अप्रैल (हप्र)चंडीगढ़ के वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडीमंदिर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइपलाइन को अपग्रेड करने के काम के चलते शनिवार को पंचकूला के सेक्टर 8/18 के चौक पर दिनभर जाम लगा रहा। हालांकि, हाउसिंग बोर्ड चौंक से पंचकूला में आने-जाने के लिए ट्रैफिक वन-वे किया गया था और दूसरी सड़क बंद की गई थी , बावजूद इसके दिनभर लोगों के वाहन जाम में फंसे रहे।

शनिवार को इस कार्य के तहत पुरानी पाइपलाइन को नयी उच्च क्षमता वाली पाइपलाइन से बदला जा रहा है। इसके चलते हाउसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला की ओर जाने वाला एक साइड का मार्ग बंद रहा। इसके चलते दिनभर पंचकूला के सेक्टर 8/18 के चौक पर जाम लगा रहा। शाम तक तो यह परेशानी और भी ज्यादा हो गई।

Advertisement

वाहन चालकों का कहना था कि शनिवार शाम चौक पर यातायात विभाग का कर्मी तैनात नहीं था, जिसके चलते कई बार लोग सड़क पर लगे बेरिकेड्स को खोलकर भी वाहन दौड़ाते रहे।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पंचकूला सिटी ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की एडवाइजरी जारी की थी। इसमें बताया था कि हाउसिंग बोर्ड पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 17/18 चौक से हाउसिंग बोर्ड जाने की बजाय रेलवे स्टेशन के रास्ते चंडीगढ़ की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा, जो वाहन चालक यमुनानगर हाईवे से चंडीगढ़ की ओर जाना चाहते हैं, वे माजरी चौक से बैलाविस्टा चौक से दाहिना टर्न लेकर टैंक चौक से पुराना पंचकूला होते हुए सीधा चंडीगढ़ की ओर बढ़ सकते हैं। यह दिक्कत रविवार को भी जारी रहेगी।

पुलिस ने की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात में किसी भी असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पंचकूला पुलिस का उद्देश्य इस आवश्यक विकास कार्य के दौरान नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए पूरी योजना के तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है।

 

 

Advertisement
Show comments