पंचकूला में दिनभर लगा रहा जाम
शनिवार को इस कार्य के तहत पुरानी पाइपलाइन को नयी उच्च क्षमता वाली पाइपलाइन से बदला जा रहा है। इसके चलते हाउसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला की ओर जाने वाला एक साइड का मार्ग बंद रहा। इसके चलते दिनभर पंचकूला के सेक्टर 8/18 के चौक पर जाम लगा रहा। शाम तक तो यह परेशानी और भी ज्यादा हो गई।
वाहन चालकों का कहना था कि शनिवार शाम चौक पर यातायात विभाग का कर्मी तैनात नहीं था, जिसके चलते कई बार लोग सड़क पर लगे बेरिकेड्स को खोलकर भी वाहन दौड़ाते रहे।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पंचकूला सिटी ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की एडवाइजरी जारी की थी। इसमें बताया था कि हाउसिंग बोर्ड पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 17/18 चौक से हाउसिंग बोर्ड जाने की बजाय रेलवे स्टेशन के रास्ते चंडीगढ़ की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा, जो वाहन चालक यमुनानगर हाईवे से चंडीगढ़ की ओर जाना चाहते हैं, वे माजरी चौक से बैलाविस्टा चौक से दाहिना टर्न लेकर टैंक चौक से पुराना पंचकूला होते हुए सीधा चंडीगढ़ की ओर बढ़ सकते हैं। यह दिक्कत रविवार को भी जारी रहेगी।
पुलिस ने की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात में किसी भी असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पंचकूला पुलिस का उद्देश्य इस आवश्यक विकास कार्य के दौरान नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए पूरी योजना के तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है।