पूजा करने वालों का लगा रहा तांता
सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धाभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने कीर्तन किया। बच्चों ने भी भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित रासलीला प्रस्तुत की। आज दिन भर मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में श्रीकृष्ण भक्तों ने माथा टेक नन्द गोपाल प्रभु श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के प्रेजिडेंट जतिंदर भाटिया ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव, पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिर परिसर में आज सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद शाम को किये गए विशेष आयोजनों में नन्हे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से सबंधित ‘रास लीला’ की प्रस्तुति दी। इसके बाद रात्रि नौ बजे से बारह बजे तक कथा व्यास- आचार्य गोपाल शुक्ला द्वारा श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं का उल्लेख किया गया। केके आनन्द ने भजन गायन में साथ दिया। इस अवसर पर आचार्य हरिकृष्ण नौटियाल,शैलेंद्र गोदियाल, राहुल गोदियाल, डीडी शर्मा, राकेश जोशी, आरके आनंद, अशोक भगत, संदीप शर्मा, एन त्रिखा, ओपी सचदेवा, बीआर साहिवाल, केएल बीज एवं बड़ी संख्या में प्रभु भक्तों ने जन्मोत्सव मनाया।