मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कभी होता था सुपर बाजार, अब करोड़ों की संपति हो गई जर्जर

पिछले दिनों चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने डीसी निशांत यादव से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को उनके समक्ष रखा था। इसमें सेक्टर 30 में दो मकानों की जर्जर हालात को बताते हुए डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद तरुणा...
सेक्टर-30 में दो मकानों की जर्जर हालत बतातीं डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद तरुणा मेहता। -हप्र
Advertisement

पिछले दिनों चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने डीसी निशांत यादव से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को उनके समक्ष रखा था। इसमें सेक्टर 30 में दो मकानों की जर्जर हालात को बताते हुए डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद तरुणा मेहता ने कहा कि इन दो मकानों में लगभग 25 वर्ष पहले राशन का डिपो (सुपर बाजार) हुआ करता था। एरिया के लोग सरकारी योजना के तहत राशन लेने आते थे सैकड़ों की भीड़ रहती थी लेकिन उस योजना के बंद होने के बाद ये राशन डिपो बंद कर दिया गया था। उसके बाद इसकी सुधबुध किसी ने नहीं ली लेकिन दो दिन पहले अन्य विषयों के साथ इस राशन डिपो के मुद्दे पर पार्षद चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव से मिली ओर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।

तरुणा मेहता ने कहा कि जिन मकानों में ये सुपर बाजार था उसकी आज कीमत करोड़ों में है, प्रशासन चाहे तो इसकी नीलामी कर सकता है और चाहे तो यहां किसी प्रकार का ऑफिस हो सकता है। इन दो घरों के ऊपर एक घर है जहां लोग रहते हैं। उनके लिए भी ये खतरे से कम नहीं है। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसी ने स्टेट ऑफिसर को इसकी जांच पड़ताल कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। तरुणा मेहता ने कहा कि ये विषय बहुत गंभीर है और उन्हें डीसी निशांत यादव से पूरा भरोसा ओर उम्मीद है कि जल्द वो इस मुद्दे के निष्कर्ष पर जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments