अग्नि सुरक्षा नियमों में भी मिले राहत: भसीन
चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत व्यापार को सरल बनाने की दिशा में व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। अब दुकानों को प्रदूषण की स्वीकृति (स्थापना की अनुमति/ संचालन की अनुमति)...
Advertisement
चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत व्यापार को सरल बनाने की दिशा में व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। अब दुकानों को प्रदूषण की स्वीकृति (स्थापना की अनुमति/ संचालन की अनुमति) से मुक्त कर दिया गया है और उल्लंघन की स्थिति में आपराधिक कार्यवाही के स्थान पर केवल आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है। लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष अवी भसीन ने कहा कि यह निर्णय चंडीगढ़ के व्यापारियों के लिए राहत की सांस जैसा है। अब छोटे उद्यमियों को अनावश्यक कानूनी भय नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अग्नि सुरक्षा नियमों में भी इसी प्रकार की व्यावहारिक ढील दी जाए, जिससे शहर में व्यापार और सरलता से विकसित हो सके।
Advertisement
Advertisement
×