मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अभयपुर के सरकारी स्कूल में नहीं है स्वीपर

समाधान शिविर में आई शिकायत
Advertisement

Advertisement

लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को लगे समाधान शिविर में 10 शिकायतें आईं, जिनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शिविर में राजेश कुमार अभयपुर निवासी की सरकारी स्कूल में कोई भी स्वीपर न होने की शिकायत पर डीईओ को मामले की जांच कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए। एक अन्य शिकायत, विजय कुमार निवासी गांव सुल्तानपुर की लिंक रोड पर वर्षा जल की निकासी हेतु लंबित कार्य को पूरा करवाने पर अधिकारियों को मौका का मुआयना कर समाधान करने को कहा गया। टंगरा गांव में गली की निशानदेही करवाने और अवैध कब्जे हटवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डॉ, कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Advertisement