मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू प्रशासन और छात्रों में नहीं बनी कोई सहमति

चंडीगढ़, 23 जून (ट्रिन्यू) पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों और पीयू प्रशासन के बीच चल रही तनातनी फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पीयू ने हाल ही में जारी की गयी हैंडबुक आफ इन्फोर्मेशन में नये छात्रों...
Advertisement

चंडीगढ़, 23 जून (ट्रिन्यू)

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों और पीयू प्रशासन के बीच चल रही तनातनी फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पीयू ने हाल ही में जारी की गयी हैंडबुक आफ इन्फोर्मेशन में नये छात्रों के लिये किसी प्रकार के धरने-प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर कई शर्तें लगायी हैं। एबीवीपी, वामपंथी संगठन, एनएसयूआई और अन्य छात्र संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में गठित की गयी कमेटी की बैठक के बाद आज छात्र प्रतिनिधियों से बात होनी थी मगर कोई भी बातचीत के लिये नहीं आया। पता चला है कि दोपहर बाद डीयूआई प्रो. योजना रावत के आफिस में बुलायी गयी बैठक में 10-12 छात्रों ने शिरकत की मगर किसी भी निर्णय पर पहुंचे बगैर मीटिंग खत्म हो गयी। डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान ने बताया कि धरने प्रदर्शन में शामिल होने वाले छात्रों के लिये आई-कार्ड रखने की अनिवार्यता पर छात्र नेता सहमत नहीं हुए जिस कारण मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। उन्होंने कहा कि छात्रों का तर्क है कि धरने आदि में पुराने छात्र भी आते हैं उनका आई-कार्ड कहां से लायेंगे। इसी तरह कुछ अन्य बिंदुओं पर भी छात्र राजी नहीं हुए। दूसरी ओर छात्र इस बात पर अडिग हैं कि धरना-प्रदर्शन या विरोध जताना उनका संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार है, इसे छीना या कुचला नहीं जा सकता।

Advertisement

Advertisement