मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीरकपुर में सुबह के वक्त सड़कों पर रोजाना लग रहा जाम

जीरकपुर, 7 जून (हप्र) जीरकपुर के अंबाला रोड से शहर के महत्वपूर्ण कार्यालयों को जाने वाली सड़क, जिस पर जीरकपुर नगर परिषद, पुलिस स्टेशन, सब तहसील कार्यालय, डीएसपी सब डिवीजन जीरकपुर कार्यालय, सुविधा केंद्र के साथ-साथ श्मशान घाट और गौशाला...
Advertisement

जीरकपुर, 7 जून (हप्र)

जीरकपुर के अंबाला रोड से शहर के महत्वपूर्ण कार्यालयों को जाने वाली सड़क, जिस पर जीरकपुर नगर परिषद, पुलिस स्टेशन, सब तहसील कार्यालय, डीएसपी सब डिवीजन जीरकपुर कार्यालय, सुविधा केंद्र के साथ-साथ श्मशान घाट और गौशाला जैसे सरकारी संस्थान हैं, से हजारों लोग रोजाना आते-जाते हैं। इस सड़क पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां इस सड़क पर शहर के विकास और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी रोजाना कार्यालय पहुंचने के लिए 5 मिनट का सफर तय करने में आधा घंटा लग जाता है। इस सड़क के मास्टर प्लान में कागजों में चौड़ाई तो है, लेकिन मौके पर इसकी चौड़ाई करीब 30 फुट ही है, जहां रजिस्ट्री व अन्य जरूरी काम करवाने के लिए आने वाले लोगों द्वारा सड़क पर बेतरतीब व गैर जिम्मेदाराना तरीके से पार्क किए गए वाहनों से कार्यालय समय में अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी असुविधा हो रही है, लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।

Advertisement

लोगों के अनुसार सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा वाहनों की गलत पार्किंग करना है। जिसके कारण इस 5 मिनट के मार्ग पर लोग रोजाना 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि इस सड़क पर फोटोस्टेट, नोटरी व रजिस्ट्री करने वाले बैठे हैं और उनके पास आने वाले लोग इसी सड़क पर बैठे रहते हैं और अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से पार्क कर देते हैं। लोगों ने बताया कि नगर परिषद के दो गेट हैं, लेकिन एक को बंद रखा जाता है। एक ही गेट से आने-जाने का रास्ता होने के कारण ट्रैफिक जाम रहता है।

केस प्रॉपर्टी भी जाम का कारण

जीरकपुर पुलिस द्वारा जब्त की गई केस प्रॉपर्टी की गाड़ियां भी सड़क किनारे खड़ी कर दी गई हैं, जिसके कारण समस्या और भी बढ़ गई है। पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियां भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई हैं। जब्त की गई गाड़ियों के रखरखाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण सभी गाड़ियां कबाड़ बन गई हैं। नीलामी की कानूनी प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है। कारण यह है कि पुलिस को इस झंझट का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है। जब्त वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण जीरकपुर थाने में जगह भी कम पड़ती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि थाना पुलिस जब्त वाहनों को थाने के बाहर सड़कों पर रख रही है और जीरकपुर थाने की जब्त संपत्ति इसी सड़क पर बिखरी नजर आती है।

Advertisement
Show comments