Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुराने कूड़ा घर के नजदीक नये कूड़ा घर को लेकर फिर बवाल

 लोगों ने जताया रोष, मशीनें रुकवाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मोहाली शहर में कूड़े का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। फेज 8बी के पास 13-14 एकड़ जमीन पर जैसे ही जेसीबी मशीनों से सफाई शुरू हुई, स्थानीय वासियों ने विरोध जताया। उन्हें आशंका है कि यहां नया कूड़ा घर बनाने की तैयारी चल रही है। गुस्साए लोगों ने मिलकर मशीनें रुकवा दी और चालक मौके से भाग निकले।हाल ही में विधायक कुलवंत सिंह ने शाहा मजारा में धरना खत्म करवाते हुए आश्वासन दिया था कि कूड़े के लिए नई जगह पर आधुनिक संयंत्र बनेगा। लेकिन कुछ ही दिनों बाद पुराने कूड़ा घर के पास मशीनें चलने लगीं।

संयुक्त एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह नागवंशी ने कहा कि हम 18 साल से इस कूड़ा घर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। वर्ष 2012 में मुकदमा जीता था, लेकिन नगर निगम ने कार्रवाई नहीं की। अब किसी भी साज़िश को सफल नहीं होने देंगे। 18 अगस्त को अदालत आयुक्त के दौरे पर हम अपनी आवाज़ उठाएंगे।

Advertisement

सेक्टर 90–91 की निवासियों की कल्याण समिति के प्रधान राजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि मोहाली वासी किसी हालत में यहां कूड़ा नहीं फेंकने देंगे। नगर निगम के पास समगोली में 50 एकड़ ज़मीन पड़ी है, वहां कूड़ाडालें।

गोल्फ व्यू टॉवर की पूर्व प्रधान बबीता हुंदल ने कहा कि जहां गोल्फ मैदान बनना था, वहां कूड़ा घर बना दिया गया। अगर मशीनें गोल्फ रेंज के लिए हैं तो ठीक, वरना कूड़े के लिए बिल्कुल नहीं चलने देंगे।

सेक्टर 90 की निवासी रामदीप कौर बोलीं कि हम वर्षों तक जहरीले धुएं से पीड़ित रहे हैं। अब उस नरक में दोबारा नहीं रहेंगे।

चप्पड़चिड़ी कला के सरपंच जसप्रीत सिंह ने कहा कि हम पर दबाव डाला जा रहा है कि काम न रोका जाए, लेकिन हम किसी हाल में नहीं झुकेंगे।

महापौर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि यह फैसला सरकार का है और जमीन नगर निगम की है। आयुक्त परमिंदर पाल सिंह ने स्पष्ट किया कि नगर निगम सिर्फ सफाई करवा कर अपना कब्ज़ा ले रहा है, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Advertisement
×