Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल के 6 जिलों में आज आसमानी आफत का खतरा

मौसम विभाग का राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 28 जून (हप्र)हिमाचल प्रदेश पर एक बार फिर आसमानी आफत का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 29 जून को राज्य के 6 जिलों में मॉनसून की भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों को छोड़कर इस दौरान अन्य चार जिलों कुल्लू, मंडी, शिमला और चंबा के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 30 जून को भी राज्य के चार जिलों बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 30 जून को ही ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि प्रदेश में जुलाई महीने के पहले सप्ताह में भी मौनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा और राज्य के अधिकांश हिस्सों में व्यापक से भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisement

इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर मॉनसून की व्यापक से भारी वर्षा हुई है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस दौरान पालमपुर में सर्वाधिक 66.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कसौली में 48, बरठीं में 40.2 सराहन में 34, बिलासपुर में 28.5, मनाली में 25, सुंदर नगर में 12 और कांगड़ा में 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून के सक्रिय बने रहने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है।

इस बीच प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज भी दिनभर रुक-रुक कर वर्षा होती रही। राजधानी शिमला में भी शनिवार शाम वर्षा हुई।

Advertisement
×