रैली गांव की पार्किग में अतिक्रमण की भरमार
पंचकूला, 14 मई (हप्र)
पंचकूला में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को हटाने के दावे सेक्टर 12-ए रैली गांव में हवा होकर रह गए हैं। संकट मोचन श्री सालासर धाम के प्रधान राकेश जगोता, नीरज चौधरी, संजीव उप्पल ने बताया कि मंदिर के साथ बनी पार्किंग को दिन में कूड़ा डालने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। वहीं शाम होते ही सड़क के साथ व पार्किंग में भी अवैध रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा हो जाता है। इस कारण वहां खड़ी गाड़ियों को निकालने में भी भारी परेशानी होती है। वहीं पूरा दिन पार्किंग में पड़े कूड़े के कारण सारा दिन लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। यहां उल्लेखनीय है कि यहां एचएसवीपी द्वारा बड़े-बड़े धार्मिक भवनों के लिए प्लाट अलॉट किये गए हैं। यहां श्री संकट मोचन सालासर धाम, बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर भवन और अन्य कई धार्मिक भवन हैं। यहां बनी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण पार्किंग को डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है। यही नहीं, शाम होते ही पार्किंग में तथा पार्किंग के मुख्य गेट पर व सड़क के बीचों बीच रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा हो जाता है। इसको लेकर कई बार निगम को बताया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।