मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सलाहकार परिषद में ज्ञान चंद गुप्ता समेत छह सदस्य

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र) चंडीगढ़ प्रशासक की ओर से नयी सलाहकार परिषद गठित की गई है, जिसमें छह प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है। ये सदस्य आगामी दो वर्षों तक प्रशासन को दिशा देने वाले मुद्दों पर सलाह...
ज्ञान चंद गुप्ता, सत्यपाल जैन, देवेश मोदगिल, संजय टंडन, अनूप गुप्ता
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र)

चंडीगढ़ प्रशासक की ओर से नयी सलाहकार परिषद गठित की गई है, जिसमें छह प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है। ये सदस्य आगामी दो वर्षों तक प्रशासन को दिशा देने वाले मुद्दों पर सलाह देंगे। चंडीगढ़ के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रशासक की सलाहकार परिषद में ज्ञान चंद गुप्ता (पूर्व स्पीकर, हरियाणा विधानसभा), सत्यपाल जैन (अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल), संजय टंडन (यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष), देवेश मौदगिल (अधिवक्ता व चंडीगढ़ के पूर्व मेयर), अनूप गुप्ता (पूर्व मेयर) और डॉ. रविंद्र नाथ (वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता) को शामिल किया गया है। इन छह गणमान्य लोगों को सलाहकार परिषद में शामिल करके प्रशासन ने विकास से जुड़े मसलों और नीति निर्माण में जमीनी अनुभव को शामिल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments