मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चोरी की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी सोनीपत से गिरफ्तार

फेज-10 स्थित एक कॉलोनाइजर के घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझाते हुए दो आरोपियों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज की मदद से...
Advertisement

फेज-10 स्थित एक कॉलोनाइजर के घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझाते हुए दो आरोपियों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज की मदद से की, जिसमें दोनों संदिग्ध वारदात वाली रात घर में प्रवेश करते दिखाई दिए थे। आरोपियों की पहचान सोनीपत निवासी बिजेंदर वर्मा और संजू कटारिया के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार घर के मालिक चरनजीत सिंह अपने परिजन की शादी में शामिल होने परिवार सहित बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपियों ने घर में सेंधमारी कर करीब 35 से 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने सोसायटी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से पड़ताल की और दोनों आरोपियों की पहचान की। दोनों को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने दोनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments